PoK पर पाकिस्तान की फिर खुली पोल

Saturday, Mar 12, 2016 - 05:56 PM (IST)

जेनेवा: भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों से इंकार करने वाले पाकिस्तान को उनके ही एक नेता ने करारा जवाब दिया है। पाक अधिकृत कश्मीर के निर्वासित नेता शौकत अली कश्मीरी ने आंतकवाद को लेकर पाकिस्तान की दोहरी राजनीति का खुलासा किया है।

जेनेवा में आयोजित एक अंतराराष्ट्रीय कार्यक्रम में शौकत अली ने कहा कि पाकिस्तान एक ओर तो आंतक के खिलाफ लड़ाई लडऩे की बात कहता है, वहीं दूसरी ओर उसके यहां लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी खुलेआम घूमते हैं। उन्होंने आतंकवाद से लड़ाई को लेकर पाकिस्तान की खोलते हुए कहा कि उसकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है। पाकिस्तान में पीओके का इस्तेमाल आतंकियों को लांच कराने के लिए किया जाता है। 

शौकत अली ने कहा कि पीओके की जमीन के आतंकियों के इस्तेमाल की वजह से स्थानीय स्तर पर कई समस्याएं पैदा हुई हैं। उन पर प्रशासनिक तौर पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। 

Advertising