PoK में भड़का नवाज के खिलाफ गुस्सा, जलाए पाकिस्तानी झंडे(Watch Pics)

Friday, Jul 29, 2016 - 03:38 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चुनावों के दौरान हुई धांधली पर लोगों का गुस्सा अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं । आज यहां के लोगों ने गुस्से में आकर पॉलिटिकल पॉर्टीज के पोस्टर पर कालिख पोत दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PoK के मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी, मीरपुर और नीलम घाटी में लगातार लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । लोगों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पर चुनावों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया हैं।

देखिए भारत-पाक बंटवारे के खौफनाक मंजर की तस्वीरें 

शरीफ की पार्टी को लेकर बूथों पर धांधली हुई । इसकी वजह से ही पाकिस्तान मुस्लिम-लीग को सबसे ज्यादा सीट मिलीं । बता दें कि 21 जुलाई को हुए चुनावों में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम-लीग ने 41 में से 32 सीटें हासिल की थीं।इतना ही नहीं पाकिस्तान ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई है। PoK के पूर्व प्राइम-मिनिस्टर और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के नेता सुल्तान मेहमूद चौधरी ने  भी मीरपुर में वोटों के बदले नोट दिए जाने का आरोप लगाया था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग भी पाकिस्तान के कब्जे से छूटकर भारत का साथ चाहते हैं। 

 
Advertising