काबुल में जहरीली हवा बनी जानलेवा, प्रदूषण से 17 लोगों की मौत

Tuesday, Dec 31, 2019 - 02:31 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पिछले एक हफ्ते में भीषण वायु प्रदूषण से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी फिदा मोहम्मद पैकान ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में वायु प्रदूषण के कारण सांस जनित रोगों से पीड़ित आठ हजार से अधिक मरीज अस्पताल आए थे और इनमें से 17 लोगों की मौत हो गई है।

 

काबुल शहर विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शुमार है और लोगों की हालत को देखते हुए राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी ने काबुल नगर निगम और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर प्रदूषण निरोधक अभियान की शुरूआत की है। इसमें कहा गया कि उपयुक्त मानकों का पालन नहीे करने वाली एजेंसियों और व्यापारिक केन्द्रों को बंद किया जा सकता है। अफगानिस्तान के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड़ से बचने के लिए लोग कमरों और कार्यालयों को गर्म करने में निम्न गुणवत्ता के ईंधन का इस्तेमाल करते हैं और यह भी सांस जनित रोगों का एक बड़ा कारण है।

Seema Sharma

Advertising