लापरवाही से हुआ कुत्ते का बुरा हाल, मौत के मुंह से एेसे बची जान(Pics)

Thursday, Aug 24, 2017 - 06:08 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के कनेक्टिकट में एक कुत्ता मौत के मुंह से बच कर वापस आया। यहां एक 6 साल के ओरियो नाम के कुत्ते की फोटोज इन दिनों सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है जैसे कि वो प्रेग्नेंट हो। लेकिन असल में बड़े ट्यूमर के कारण उसकी बॉडी का एेसा हाल हो गया था। 
पोडल ब्रीड के इस कुत्ते के ट्यूमर का वजन इतना बढ़ गया था जिस कारण ये ठीक से चल नहीं पाता था ना ही कोई और काम कर पाता था। इसके मालिक ने कुत्ते के ट्यूमर को इग्नोर कर दिया लेकिन पड़ोस में रहने वाली एक महिला की नजर जब ओरियो पर पड़ी तो उसने तुरंत पोडल रेस्क्यू आर्गेनाईजेशन को कॉल कर ओरियो की हालत के बारे में जानकारी दी। टीम ओरियो को अपने साथ ले गई और उसे मेडिकल हेल्प प्रोवाइड करवाई गई।
डॉक्टर्स को दिखाने पर पता चला कि ओरियो ना सिर्फ ट्यूमर से पीड़ित है, बल्कि उसे लाइम डिजीज और कीड़ों की समस्या भी थी। लगभग आधे घंटे चली सर्जरी में ओरियो की बॉडी से ट्यूमर हटाया गया। जिससे ओरियो चलने फिरने लगा। अब दूसरी सर्जरी के जरिए ओरियो की बॉडी में लटकी एक्स्ट्रा स्किन हो हटाया जाएगा।अब ओरियो पहले से बेहतर है।
 

Advertising