PML-N जीतती है तो शाहबाज शरीफ बन सकते हैं अगले प्रधानमंत्री : अब्बासी

Wednesday, Jul 18, 2018 - 04:43 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि अगर आम चुनाव में पीएमएल - एन जीतती है तो शाहबाज शरीफ अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। शाहबाज जेल में बंद पीएमएल - एन के प्रमुख नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। डॉन की खबर के मुताबिक , उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद अंतिम फैसला पार्टी के भीतर सर्वसम्मति से लिया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष जुलाई माह में शरीफ को अयोग्य घोषित कर दिया था जिसके बाद अब्बासी को प्रधानमंत्री चुना गया था। अब्बासी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ( पीएमएल - एन) पार्टी के भीतर किसी भी तरह की दरार आने की खबरों को बेबुनियाद बताया ।

अब्बासी ने कल कहा कि पार्टी 25 जुलाई के चुनाव में जीतती है तो शाहबाज शरीफ अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं, हालांकि अंतिम फैसला पार्टी के भीतर सर्वसम्मति से लिया जाएगा।  शाहबाज (66) जून 2013 से जून 2018 तक पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद नवाज शरीफ को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए भी अयोग्य कर दिया गया था जिसके बाद मार्च में शाहबाज को पीएमएल - एन का अध्यक्ष चुना गया था।      

Isha

Advertising