प्रधानमंत्री शेख हसीना ने  बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजाबिर की 45वीं बरसी पर भेंट की श्रद्धांजलि

Sunday, Aug 16, 2020 - 04:55 PM (IST)

 

ढाकाः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को  बांग्लादेश के संस्थापक  राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी शहादत की 45 वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची प्रधानमंत्री ने  राजधानी के धानमंडी रोड नंबर 32 में बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम के सामने बंगबंधु के चित्र पर माल्यार्पण कर बांग्लादेश की स्वतंत्रता के वास्तुकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दिन को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

 

माल्यार्पण करने के बाद प्रधान मंत्री ने कुछ समय के लिए महान नेता के प्रति मौन व्यक्त किया। बांग्लादेश सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी ने शेख मुजीबुर की प्रतिमा को सलामी दी व मातमी धुन बजाई । बता दें शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे। 17 अप्रैल, 1971 को देश के प्रधानमंत्री बने और 15 अगस्त, 1975 को उनकी हत्या किए जाने तक वह इस पद पर बने थे। उन्हें बांग्लादेश की स्वतंत्रता की प्रेरक शक्ति माना जाता है और उन्हें “बंगबंधु” (बंगाल का दोस्त) की पदवी दी गई। वहीं उनकी बेटी शेख हसीना बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री हैं।

Tanuja

Advertising