पीएम ओली ने पुराने नोट बदलने की सुविधा की मांग की

Friday, May 11, 2018 - 11:21 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उसके बैंकों व आम जनता को पुराने भारतीय नोटों को बदलने की सुविधा जल्द से जल्द प्रदान की जाए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की। इसके तहत 500 व 1000 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया गया।भारतीय मुद्रा नोटों का नेपाल में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल दैनिक लेनदेन में होता है। नेपाल के राष्ट्रीय बैंक, नेपाल राष्ट्रीय बैंक के अनुसार लगभग 3.36 करोड़ भारतीय रुपए इस समय नेपाली बैंकिंग प्रणाली में हैं। 

ओली ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद संवाददाताओं से कहा,‘ मैंने नेपाली बैंकिंग प्रणाली व आम लोगों के पास पड़े पुराने ( प्रचलन से बाहर ) भारतीय मुद्रा नोटों को बदलने की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह मोदी जी से किया।’ मोदी इस समय नेपाल की यात्रा पर हैं। 
     

Pardeep

Advertising