''भारत माता की जय'' से गूंजा रियाद, फीमेल वर्कर्स ने मोदी संग ली सेल्फी(Watch Pics)

Sunday, Apr 03, 2016 - 04:10 PM (IST)

रियाद: सऊदी अरब की यात्रा पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से मुलाकात करेंगे । जानकारी के मुताबिक , इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों में तेल से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर कई अहम समझौते किए जाने की उम्मीद है । 


TCS कर्मचारियों को भारत आने का इनविटेशन

सऊदी अरब दौरे के दूसरे दिन रविवार को नरेंद्र मोदी टीसीएस ऑफिस पहुंचे । जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया । रियाद में पीएम मोदी ने TCS के ऑल वीमन आईटी दफ्तर का दौरा किया और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्हें भारत आने का इनविटेशन भी दिया ।  मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी भारत आएं । मैं आपको गर्मजोशी से स्वागत का भरोसा दिलाता हूं । मैं जैसा माहौल यहां देख रहा हूं उससे दुनिया में मजबूत संदेश जाएगा । पीएम मोदी ने कहा, "मैं उन लोगों से मिल रहा हूं, जो सऊदी अरब के गौरव हैं ।

 

‘भारत माता की जय’ के नारे से गूंजा रियाद
जब नरेंद्र मोदी टीसीएस से ट्रेनिंग पाईं महिलाओं के बीच पहुंचे तब तो सऊदी अरब की मुस्लिम महिलाओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और माहौल इतना बढ़िया बन गया । इस दौरान कर्मचारियों ने पीएम के साथ सेल्फी भी ली । टीसीएस के केंद्र में बीपीआे परिचालन में 1,000 महिलाएं कार्यरत हैं । इनमं से 85 प्रतिशत सउदी नागरिक हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस बेहद प्रतिस्पर्धी दुनिया में यदि हमें आगे बढ़ना है, तो सभी ताकतों को एक साथ प्रगति करनी होगी । जब मैं ताकतों की बात करता हूं तो इसमें सिर्फ प्राकृतिक संसाधन नहीं मानव संसाधन भी शामिल है । मानव संसाधान मानव शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । 

मोदी ने कहा, ‘‘यदि महिलाओं की क्षमता का निर्माण किया जाए और उन्हें विकास प्रक्रिया से संबद्ध किया जाए, तो किसी देश का विकास बेहद तेज रफ्तार से होगा ।’’ मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने आईटी पेशे में दुनिया में अपनी जगह बनाई है । मोदी ने कहा, ‘‘मेरा एक सुझाव है, मैंने देखा है कि संचाल और पारदर्शिता के लिए प्रौद्योगिकी काफी बड़ी भूमिका निभाती है और मेरे लिए ई-गवर्नेंस आसान, सस्ता और प्रभावी गवर्नेंस है।  


दोनों साथ करेंगे लंच 
सऊदी अरब के शाह से पीएम मोदी की मुलाकात उनके शाही महल में भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 15 मिनट पर होगी । उसके बाद दोनों साथ लंच करेंगे । दोनों देशों के बीच भारतीय समयानुसार 5 बजकर 45 मिनट पर प्रतिन‍िध‍ि स्तर की बातचीत होगी और उसके बाद दोनों देश कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे । बता दें कि सऊदी अरब के डिप्टी किंग मोहम्मद बिन सलमान से प्रधानमंत्री रात को मुलाकात करेंगे और भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे वे दिल्ली के रवाना हो जाएंगे । प्रधानमंत्री रात को 1 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे ।

 

 

Advertising