फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी,कहा- फ्रांस भारत के सबसे मजबूत साझेदारों में एक

Wednesday, May 04, 2022 - 10:55 PM (IST)

पेरिस/नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस को भारत के सबसे मजबूत सहयोगियों में से एक बताया। मोदी फ्रांस के दौरे पर है, जहां वे नव निर्वाचित राष्ट्रपति फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आपसी संबंधों को लेकर वार्ता करेंगे। 

मोदी ने ट्वीट कर कहा,‘‘पेरिस पहुंच चुका हूं। फ्रांस भारत के सबसे मजबूत सहयोगियों में से एक हैं, जो हमारे देश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहा है।‘‘ उल्लेखनीय है कि मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले मैक्रों से मुलाकात करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेता होंगे। दोनों नेता एलिसी पैलेस में आपस में बैठक करने के अलावा डिनर पर प्रतिनिधिमंडल स्तरी की भी वार्ता करेंगे। 

Pardeep

Advertising