चीन के राष्ट्रीय दिवस पर PM मोदी ने लोगों को दी बधाई

Saturday, Oct 01, 2016 - 03:15 PM (IST)

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के लोगों को उनके 67वें राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी और कहा कि भारत और चीन के बीच निकट सहयोग से ही ‘‘एशिया का शांतिपूर्ण और स्थिर भविष्य’’ सुनिश्चित होगा।

चीन के लोकप्रिय माइक्रोब्लॉग वाइबो पर मोदी ने शुभकामना देते हुए कहा,‘‘हमारे संबंध सदियों पुराने हैं जिसमें आध्यात्मिकता, शिक्षा, कला, व्यापार और एक दूसरे की सभ्यता का आदर करना शामिल है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा था कि दोनों देशों की आकांक्षाएं, चुनौतियां और अवसर एक समान हैं और एक दूसरे की सफलता से ये प्रेरणा ले सकती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एेसे समय में जब दुनिया एशिया की तरफ देख रही है तो चीन और भारत के बीच निकट सहयोग से एशिया के शांतिपूर्ण और स्थिर भविष्य को आकार देने की क्षमता है।’’उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण को मैंने राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री ली किकियांग के साथ साझा किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘हाल के समय में हमने अपने सहयोग को और मजबूत किया है और परस्पर विश्वास और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘और इस दिशा में हम अपना प्रयास जारी रखेंगे।’’पिछले वर्ष चीन दौरे से पहले वाइबो पर अपना अकाउंट शुरू करने वाले मोदी के देश में लाखों फॉलोअर हैं।चीन आज अपना 67वां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है और इस अवसर पर कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  
 

Advertising