PM मोदी ने महारानी एलिजाबेथ को दिया यह कीमती उपहार

Saturday, Nov 14, 2015 - 03:21 AM (IST)

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनकी पहली भारत यात्रा के दौरान लिये गये फोटोग्राफ उपहार स्वरूप भेंट किये। महारानी एलिजाबेथ ने मोदी के सम्मान में बर्मिंघम पैलेस में भोज दिया। महारानी एलिजाबेथ वर्ष 1961 में नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के अलावा वाराणसी, अहमदाबाद, जयपुर, उदयपुर, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु तथा चेन्नई की यात्रा की थी।  

प्रधानमंत्री ने महारानी एलीजाबेथ को फोटोग्राफ के अलावा दार्जलिग की मशहूर मकायबारी चाय, जम्मू कश्मीर की उत्तम गुणवत्ता वाला शहद तथा वाराणसी की लोकप्रिय तानचोई स्टॉल्स उपहार स्वरूप भेंट की। महारानी को भेंट किये गये फोटो में महात्मा गांधी की 13वीं पुण्यतिथि 31 जनवरी 1961 के एक दिन बाद साबरमती आश्रम में उनके आगमन पर ली गई फोटो के अलावा दूसरी तस्वीर 19 फरवरी 1961 चेन्नई में उनके सम्मान में मद्रास स्टेट स्वागत समारोह की है जिसमें उन्हें केक भेंट किया गया था। तीसरी तस्वीर 25 फरवरी 1961 में वाराणसी के बलुआ घाट में हाथी की सवारी की है। इसके अलावा अन्य तस्वीरें 24 फरवरी 1961 परमाणु ऊर्जा केंद्र ट्रॉमे में महारानी के आगमन की है।  
Advertising