किस्मत हो तो ऐसी: प्लम्बर ने पहली ईनामी गाड़ी 80 लाख में बेची तो मिल गई ईनाम में दूसरी नई कार

Monday, Oct 14, 2019 - 12:08 PM (IST)

लंदन: एक प्लम्बर ने ईनाम में मिली अपनी लग्जरी कार करीब 80 लाख रुपए में बेची ही थी कि 2 दिन बाद उसे नई लग्जरी कार ईनाम में मिल गई। यह मामला ब्रिटेन के डार्टफोर्ड का है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के टॉम हार्वी को पहली बार 2017 में करीब 1 करोड़ की ‘पोर्श 911 कैरेरा 4 जी.टी.एस.’ कार ‘बॉक्सिंग’ कम्पीटिशन में मिली थी लेकिन हाल ही में टॉम ने नया घर खरीदने के लिए पोर्श 911 कार बेच दी और खुद को सांत्वना देने लगा। 

कार के साथ मिला 18 लाख रुपए कैश 
इसके 2 दिन बाद ही उसे करीब 45 लाख की ‘पोर्श मैकान एस.’ कार मिल गई और साथ में 18 लाख रुपए कैश भी मिला। जानकारी अनुसार, पिछले रविवार को पहली कार बेचने के ठीक 2 दिन बाद टॉम को दूसरी कार ईनाम में मिली। टॉम ने खुद दूसरी बार ईनाम हासिल करने पर आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘‘मैं जरूर धरती पर सबसे भाग्यशाली लोगों में से एक हूं। सच कहूं तो मैंने पहली बार भी ऐसा ईनाम पाने के बारे में कभी सोचा नहीं था।’’

Anil dev

Advertising