रनवे पर फिसला विमान, सांसत में फंस गई यात्रियों की जान

Monday, Sep 03, 2018 - 01:34 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल की राजधानी काठमांडू में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हाल में मुरम्मत किए गए रनवे पर यात्री विमान के फिसलने से उसमें सवार 21 यात्रियों की जान सांसत में फंस गई। रनवे से फिसलकर विमान पास के घास भरे मैदान में फंस गया था। येति एयरलाइंस का विमान शनिवार रात रनवे पर फिसल गया था जिसकी वजह से त्रिभुवन  हवाई अड्डे  को 12 घंटों तक बंद रखना पड़ा। 

अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद होने के कारण हजारों यात्री वहां फंस गए। हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक घटना में विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद काठमांडू आने वाले विमानों को नई दिल्ली, ढाका और लखनऊ भेजना पड़ा। 

जेटस्ट्रीम-41 विमान में 21 यात्री सवार थे और विमान नेपालगंज से काठमांडू जा रहा था। हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक घटना के करीब 12 घंटे बाद रविवार सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हुईं। येति एयरलाइंस के विमान को रनवे से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है। 

Tanuja

Advertising