विमान में बुजुर्ग यात्री ने किया गंदा काम, करानी पड़ी आपात लैंडिंग

Monday, Jan 16, 2017 - 06:01 PM (IST)

लंदनः 30,000 फुट की ऊंचाई पर हुए झगड़े के कारण लंदन जा रहे विमान को इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। झगड़े के दौरान एक बुजुर्ग यात्री ने एयर होस्टेस पर भी हमला किया था।

बेरुत से रवाना हुए मिडल इस्ट एयरलाइंस का विमान में जेड. ए. एसएच नाम के एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को चिल्लाकर गालियां देनी शुरू कर दी। इससे पहले उसने दूसरे सह यात्री को घूंसा मार दिया था। लड़ाई बंद कराने के लिए चालक दल के लोग दौड़ पड़े। बुजुर्ग ने एक को धक्का दे दिया और दूसरे को घूंसा मार दिया। थोड़ी देर के लिए शांत होने के बाद बुजुर्ग टायलेट की तरफ जा रहा था।

उसी तरफ एक एयर होस्टेस खड़ी थी इसलिए पिट चुका सह यात्री एयर होस्टेस की मदद के लिए दौड़ पड़ा। चालक दल के लोगों ने दोनों को अलग किया। एयर होस्टेस डरी हुई थी क्योंकि बुजुर्ग ने उसे घूंसा मारने का प्रयास किया था। इसके बाद कैप्टन ने आपात लैंडिंग का फैसला लिया। इस्तांबुल में बुजुर्ग को सुरक्षा गार्डो ने जबरन उतार लिया। 

 

Advertising