टैकऑफ करते ही क्रैश हुआ विमान, 25 यात्री थे सवार

Thursday, Dec 14, 2017 - 03:06 PM (IST)

टोरंटोः कनाडा में उत्तरी सस्केचेवान में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बुधवार को बताया कि वेस्ट विंड एविएशन एटीआर- 42 विमान ने जब टैकऑफ किया तो उस समय फ्लाइट में कुल 25 लोग सवार थे।  

पुलिस ने बताया कि विमान जब क्रैश हुआ तो हवाई अड्डे से एक मील से भी कम दूरी पर था। बता दें कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हो गए।  जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार एटीआर- 42 विमान  Fond du Lac हवाई अड्डे से लगभग 6.15 बजे रवाना हुआ था।

विमान  में 22 यात्री और 3 चालक दल के सदस्य सवार थे।आरसीएमपी के प्रवक्ता ने  बताया कि  आपातकालीन उत्तरदाताओं के साथ स्टोनी रैपिड्स के अधिकारी बचाव कार्य में सहायता करने के लिए दुर्घटना स्थल पर  पहुंच गए हैं। वेस्ट वायु एविएशन के एक प्रवक्ता रिक फिलियनको ने पुष्टि की कि यह कंपनी के विमानों में से एक था जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  

 

Advertising