पोप फ्रांसिस ने 1,500 बेघर लोगों को पिज्जा भोज दिया

Sunday, Sep 04, 2016 - 06:41 PM (IST)

वेटिकन सिटी: मदर टेरेसा के पद्चिन्हों का अनुसरण करते हुए पोप फ्रांसिस ने करीब 1,500 लोगों को पिज्जा भोज दिया। टेरेसा को संत घोषित किए जाने के कार्यक्रम से पहले पोप ने इन लोगों के लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया। 

इन लोगों में अधिकतर वे लोग थे जो मदर टेरेसा के ‘सिस्टर्स ऑफ चैरिटी’ द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में रहते हैं।  संत घोषित करने के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वेटिकन सभागार की लॉबी में इन लोगों के लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया गया। नियोपोलिटन पिज्जा बनाने वाले ने पिज्जा तैयार करने में 20 लोगों की सेवा ली और तीन पिज्जा आेवेन भी लिए थे। ये पिज्जा सिस्टर्स ऑफ चैरिटी से जुड़ी करीब 250 सिस्टर्स और पादरियों को भी परोसे जाएंगे। 

Advertising