सामने आई रूसी विमान दुर्घटना की वजह

Wednesday, Feb 14, 2018 - 03:45 PM (IST)

मॉस्कोः रूस  में 11 फरवरी को हुए विमान  हादसे के कारणों का पता चल गया है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के पीछे विमान का पायलट जिम्मेदार है। जांचकर्ताओं के अनुसार, पायलट विमान की हीटिंग यूनिट को बंद करने में असफल हो गया था जिस  कारण उसे गलत सूचना मिलने लगी जिसका ये परिणाम भुगतना पड़ा ।

रूसी अंतरराज्यीय विमानन समिति के हवाले से द न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि, उड़ान में एक विशेष स्थिति के पैदा हो जाने पर विमान में मौजूद इंडीकेटर से उड़ान की गति के बारे में गलत जानकारी जारी की जाने लगी। दूसरी तरफ विमान के हीटिंग सिस्टम भी बंद हो गए थे।

 विमान के टेकऑफ करने पर 1300 मीटर की उंचाई पर पहुंचने के 2 मिनट 30 सेकंड के बाद ये विशेष स्थिति बननी शुरु हो गई। इसके बाद इंडीकेटर में विमान की स्पीड 465-470 किमी प्रति घंटे बताने लगा। विमान को जमीन पर उतारने से पहले, विमान में मौजूद दो सेंसर में से एक 0 किमी की गति दिखा रहा था जबकि दूसरे में 800 किमी की गति दिखाई गई थी।

Advertising