नेपाल सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 12:24 PM (IST)

काठमांडूः  नेपाल में सेना का एक हेलिकॉप्टर बुधवार सुबह  क्रैश हो गया। प्राथमिक सूचना के अनुसार, मुक्तिनाथ के पास हुए इस हादसे में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट  मारे गए हैं। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक राजन पोखरेल ने काठमांडू पोस्ट से बातचीत में कहा कि पायलट किरण भट्टाराई और सह-पायलट आदित्य नेपाली की इस दुर्घटना में मौत हो गई है।

जिस वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ उस समय वह 12800 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। क्रैश  आ हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन का सेसन 208बी मॉडल था, जिसने सुरखेत के हुमला हेडक्वार्टर से उड़ान भरी थी। इसे सुबह सात बजे सिमिकोट पहुंचना था। मकालु एयर सर्विसेस का यह हेलिकॉप्टर कार्गो और पैसेंजर सर्विस के लिए उपयोग किया जाता था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News