बीच उड़ान पायलट को आया हार्ट अटैक, ऐसे बची 160 यात्रियों की जान

Saturday, May 20, 2017 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली: एयरलाइन से जुड़ा एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है जहां बीच उड़ान पायलट को हार्ट अटैक आ गया। बेनबर 21 के नाम से रेडिय यूजर ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बताया कि यूनाइटेड की एक फ्लाइट के पायलट को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और हालात काबू से बाहर हो गए। पोस्ट के मुताबिक यूनाइटेड की फ्लाइट 1637 आयोवा राज्य से लौट रही थी। इस विमान में 160 यात्री सवार थे। सभी अचानक यह जानकर हैरान हो गए कि पायलट को हार्ट अटैक आ गया है।

एसीटी से सूचना दी गई कि अगर कोई भी यात्री विमान उड़ाना जानता हो, तो आपात लैंडिंग में मदद करे। विमान में एक अमेरिकी वायुसेना के पूर्व पायलअ केप्टन माइक गोन्गोल मौजूद थे।  उन्होंने विमान की लैंडिंग कराई और 160 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। कुछ समय पहले एक मिलिट्री रिपोर्टर ने भी इस किस्से का उल्लेख किया था।  
 

Advertising