अमरीकन यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा छात्रों के यौन उत्पीड़न से उठा पर्दा

Saturday, Jul 21, 2018 - 05:30 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका की एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी में करीब 2 दशक पहले यौन उत्पीड़न के एक बड़े मामले से अब पर्दा उठा है। 100 से ज्यादा पूर्व छात्रों ने अब सामने आकर अपनी आप बीती बताई है। उनका आरोप है कि ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉक्टर ने उनके साथ यौन शोषण किया था। वह डॉक्टर अब इस दुनिया में नहीं है।रिपोर्टों के अनुसार 1970 से 1998 तक यूनिवर्सिटी के एथलेटिक और मेडिकल स्टाफ के तौर पर काम करने वाले डॉ रिचर्ड स्ट्रास ने करीब 100 से ज्यादा छात्रों का यौन शोषण किया था।

यह मामला इस साल अप्रैल में प्रकाश में आया। इसके बाद जांच के आदेश दिए गए। जांच में छात्रों ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात कबूल की। रिचर्ड 1998 में सेवानिवृत्त हुए और 2005 में आत्महत्या कर ली थी। यौन शोषण से जुड़े इस मामले में ओहायो प्रांत के सांसद जिम जोर्डन के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इस संबंध में जिम को बताया था लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

Tanuja

Advertising