मैनचेस्टर बम धमाका-सामने आईं तस्वीरें, हमले के बाद ऐसा था मंजर

Tuesday, May 23, 2017 - 01:47 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी स्टार सिंगर एरियाना ग्रांडे के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 50 अन्य लोग घायल हो गए। ब्रिटेन में हुई अब तक की सर्वाधिक भयावह आतंकी घटनाओं में से एक इस विस्फोट में बच्चचों और किशोरों के भी मारे जान की आशंका है क्योंकि पॉप स्टार के प्रशंसकों में युवाओं की संख्या अधिक है। सोमवार देर रात हुए विस्फोट के बाद से ही बच्चों के माता-पिता और रिश्तेदार उनके सलामत होने की खबर का इंतजार कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस इस बम धमाके को एक आतंकवादी हमला मान कर चल रही है। जिस जगह यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां 21 हजार लोगों के आने की क्षमता है। धमाके होने बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी तरफ चीखें गूंज रही थीं। लोग अपनों को ढूंढ रहे थे।फिलहाल पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर लिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। इस हमले के बाद ब्रिटिश पीएम थेरेसा ने अपना इलेक्शन कैम्पेन रोक दिया है और इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। इसके अलावा मैनचेस्टर पुलिस ने शहर के कैथेड्रल गार्डन में भी एक बम को निष्क्रिय करने का दावा किया है। कहा जा रहा है कि मैनचेस्टर एरेना से भी एक और जिंदा बम मिला है।

Advertising