कैमरे में कैद हुई शेरनी के शिकार की पल-पल की PHOTOS

Tuesday, Aug 02, 2016 - 09:52 AM (IST)

जिम्बॉवे : शेरनी ने अपने शिकार का पीछा करना तब तक नहीं छोड़ता जब तक उसका काम तमाम न कर दें । जिम्बॉवे में एेसा ही नजारा देखने को मिला । दरअसल यहां एक भूखी शेरनी ने अपनी एक वाइल्डबीस्ट को शिकार बना लिया है। इस घटना की तस्वीरें फोटोग्राफर मिशेल विलजॉइन ने अपने कैमरे में कैद कर ली।

बहुत देर से भटक रही थी भूखी शेरनी
जानकारी के मुताबिक इस फोटोग्राफर ने बताया कि मैं और मेरी वाइफ सफारी से शेरनी का पीछा कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि शेरनी अपने शिकार के लिए करीब 1 घंटे से भटक रही थी कि अचानक उसे वाइल्डबीस्ट दिखा और उसने वाइल्डबीस्ट का  पीछा करना शुरू कर दिया। वह अपने शिकार का पीछा एकदम फोक्सड तरीके से कर रही थी। बताया जा रहा है कि वाइल्डबीस्ट के दूसरे साथियों ने उसे खतरे का सिग्नल दिया लेकिन वह गलत दिशा में दौड़ पड़ा और शेरनी के और करीब पहुंच गया। शेरनी को उसे मारने में एक सेकण्ड भी नहीं लगाया । 

Advertising