तस्वीरों में देखें 5 साल से इस हाऊस बोट को कैसे अपना घर बना बैठे हैं लोग

Wednesday, Sep 21, 2016 - 12:27 PM (IST)

लंदन: दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं । एेसा ही एक किस्सा टेम्स नदी का सामने आया। इस नदी में एेसी कई हाऊस बोट बनी हैं जहां लोग बड़े आराम से रहते हैं ।

ये बात जब लंदन की फोटोग्राफर जर्नलिस्ट कैथरीन फॉसेट को पता चली तो इन लोगों के जीवन पर स्टोरी तैयार करने के लिए वह अपनी फ्रैंड एनी लेडियट को साथ लेकर चल पड़ी । कैथरीन ने हाऊस बोट में रह रहे लोगों की लाइफ को अपने कैमरे में कैद किया ।

हाऊसबोट में रहने वालीं फ्रैंकी पुलेन ने कैथरीन से बातचीत के दौरान बताया कि हमें इसमें रहते हुए 5 साल हो चुके हैं और यह हाऊसबोट मेरे परिवार के लिए काफी आरामदायक है । फ्रैंकी ने बताया कि लंदन की इमारतों या लग्जरी हाऊसिंग से यह जगह दूर जरूर हैं, फिर भी हम अपनी जिंदगी बड़े सुकून से जी रहे हैं।

Advertising