दो बाएं पैर के साथ वायरल हुई ऑस्ट्रेलियाई पीएम की फोटो, देनी पड़ी सफाई

Friday, Jan 11, 2019 - 01:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन साल के पहले ‘मीम' बनकर सामने आए हैं। इसकी वजह है उनके कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक पोस्टर, जिसमें उनके क्रिसमस के दौरान खींचे गए फोटो में फोटोशॉप से दो बाएं पैर बना दिए गए हैं। दरअसल मूल फोटो में उनका दाएं पैर का जूता काफी गंदा दिखाई दे रहा था तो फोटो एडिटर ने ‘समझदारी' दिखाते हुए दाएं पैर पर बायां पैर चिपका दिया।

इसको लेकर वे अच्छे खासे ट्रोल हो रहे हैं और हैशटैगशूगेट शुरू हो गया है। लोगों ने ये फोटो देखी और इसके बाद से कई मीम बनने लगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन को सफ़ाई देनी पड़ी। उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें बस उनके दोनों पैर दिख रहे हैं।


ट्वीट में मॉरिसन ने लिखा है मैंने नहीं कहा था कि मेरे जूते चमकाओ, लेकिन अगर आप लोग फोटोशॉप करना ही चाहते हैं, तो प्लीज बालों पर प्रयोग कीजिए। न कि पैरों पर। बाल की कमी मेरे सिर पर है।
 

 

Isha

Advertising