साउथ चाइना सी विवाद: उम्मीदों पर फिरा पानी तो भड़का चीन!

Tuesday, Jul 12, 2016 - 04:12 PM (IST)

बीजिंग: दक्षिण चीन सागर पर अध‍िकार को लेकर इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल ने चीन को जोर का झटका दिया है। हेग ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि दक्षिण चीन सागर पर चीन का कोई ऐतिहासिक अध‍िकार नहीं है। चीन ने इस फैसले को खारिज करते हुए कहा, हम हेग ट्रिब्यूनल के फैसले को स्वीकार नहीं करते और न ही मान्यता देते। ट्रिब्यूनल ने यह फैसला, फिलीपींस की उस याचिका पर सुनाया जिसमें दक्षिण चीन सागर के ज्यादातर हिस्से पर चीन के दावे को चुनौती दी थी।  

ट्रिब्यूनल का यह फैसला इस रणनीतिक जलमार्ग पर पहले से चल रहे विवाद में तनाव और बढ़ा सकता है। चीन को इस फैसले की पहले ही भनक लग चुकी थी और इसलिए चीनी अध‍िकारियों ने एक दिन पहले ही कहा था कि फैसला चीन के खिलाफ होगा और बीजिंग इसे स्वीकार नहीं करेगा। बता दें कि फिलीपींस ने 2013 में इंटरनेशनल कोर्ट में चीन के खिलाफ केस दायर किया था। फिलीपींस का दावा है कि बीते 69 साल से चीन का साउथ चाइना सी के 90त्न हिस्से पर कब्जा हो चुका है। चीन ने धीरे-धीरे साउथ चाइना सी पर अपना कब्जा कर लिया था। उसने वहां न केवल आर्टिफिशियल आईलैंड बना लिया बल्कि बड़ी तादाद में आर्मी डिप्लॉय की। वहां हवाई पट्टी भी बना ली। 

Advertising