फिलीपीन के सबसे अमीर व्यक्ति हेनरी साई का निधन

Saturday, Jan 19, 2019 - 03:15 PM (IST)

बीजिंग/मनीलाः चीन के शहर शियामेन से खाली हाथ आए फिलीपीन के सबसे अमीर व्यक्ति हेनरी साई (94) का शनिवार को निधन हो गया। साई ने फिलीपीन में एक सबसे बड़ी शॉपिंग सेंटर श्रृंखला खोलने तक का सफर तय किया। फोर्ब्स के अनुसार, शुक्रवार तक उनकी कुल संपत्ति 19 अरब अमेरिकी डॉलर थी। साई की मौत के सिलसिले में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

साई ने पहला शू (जूता) स्टोर मनीला में 1965 में खोला था और धीरे-धीरे उन्होंने बैंकिंग, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे कई क्षेत्रों में पैर पसार लिए। उन्होंने 2017 में चेयरमैन एमिरिटस की उपाधि लेते हुए कंपनी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया। इसके बाद उनके भव्य व्यावसायिक साम्राज्य को उनके करीबियों और उनके बच्चों ने संभाला।

Tanuja

Advertising