सरकारी अधिकारियों ने किया भ्रष्टाचार तो फैंके जाएंगे हैलीकॉप्टर से नीचे!

Thursday, Dec 29, 2016 - 01:46 PM (IST)

मनीला:फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुर्टेटे ने सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर वह नहीं सुधरे तो वह उन्हें हेलीकाप्टर से ऊपर ले जाकर नीचे फेंक देंगे।


डुर्टेटे ने कहा कि वह ऐसा पहले भी कर चुके हैं और दोबारा उन्हें इस तरह की कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं होगा।इससे पहले भी उन्होंने बलात्कार तथा हत्या के एक आरोपी चीनी नागरिक को हेलीकाप्टर से ऊपर ले जाकर जमीन पर फेंक दिया था।उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को अब संभल जाना चाहिए और अगर वह नहीं संभलते तो उनके साथ भी हेलीकाप्टर से फेंके जाने जैसी घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।


उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी मंगलवार को तूफान पीड़ितों को संबोधित करते समय दी।इससे एक सप्ताह पहले डुर्टेटे ने बताया था कि 22 वर्ष पहले उन्होंने डावोस शहर का मेयर रहते लोगों को मारा था और इसके लिए उन्होंने कभी कभी मोटर साइकिल का भी उपयोग किया था।उन्होंने कहा कि बंधक बनाने जैसी घटनाओं के चलते पुलिस की कार्रवाई में लोगों का मारा जाना वैद्य कार्य है।  

Advertising