ड्रग्स की समस्या बढ़ी तो लगा दूंगा मार्शल लाः दुतर्ते

Sunday, Jan 15, 2017 - 12:13 PM (IST)

मनीलाः फिलीपीन्स के  राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने कहा कि अगर देश में ड्रग्स तस्करी की समस्या और ज्यादा भयावह होती है तो वह मार्शल लॉ लागू कर देंगे। दुतेर्ते ने साउथ सिटी दवाओ में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मेम्बर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ड्रग्स समेत सभी तरह के खतरों के खिलाफ देश को बचाने के लिए शपथ ली थी।ड्रग्स के चलते देश के 40 लाख लोग प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, "अगर यह समस्या ज्यादा गंभीर हुई तो मैं मार्शल लॉ का एेलान कर दूंगा।" दुतर्ते ने सुप्रीम कोर्ट और कांग्रेस का हवाला देते हुए कहा, "हमें इस संबंध में कोई नहीं रोक सकता है। मेरा देश सब कुछ से बढ़कर है।" पिछले महीने दुतेर्ते ने कहा था कि किसी भी संभावना को देखते हुए मार्शल लॉ की घोषणा हो सकती है। दुतर्ते ने पिछले साल राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी लेते ही ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। बता दें कि बीते साल जुलाई से अब तक ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है या सरेंडर किया है।
 

Advertising