फिलीपीन के राष्ट्रपति के ने भगवान को बताया ‘मूर्ख’, लोगों ने किया भारी विरोध

Wednesday, Jun 27, 2018 - 11:20 AM (IST)

मनीलाः फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटर्टे को भगवान को ‘ मूर्ख ’ कहने पर कैथोलिक बहुल अपने देश में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वह अक्सर ही बिना सोचे-समझे अपने प्रतिद्वंदियों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते रहते है। दुतेर्ते ने बाइबिल की कहानी और आदम और हव्वा को निषिद्ध फल को खाने के बाद बगीचे से बाहर फेंके जाने की कहानी की आलोचना करते हुए कहा, “यह मूर्ख ईश्वर कौन है?” इसकी प्रतिक्रिया में स्थानीय कैथोलिक बिशप आर्तुरो बेस्टेस ने राष्ट्रपति को एक ‘पागल आदमी’ बताया और लोगों से उनके ‘निंदात्मक शब्दों और तानाशाही प्रवृत्तियों’ के अंत के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया

ड्यूटर्टे ने एक भाषण के दौरान बाइबल की कहानी का जिक्र करते हुए सवाल उठाए कि भगवान ने आदम और हव्वा को क्यों बनाया और फिर उनमें लालसा जगाई।  ड्यूटर्टे ने इस पूरे मामले पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए बेहद विनोदपूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं कैथोलिक चर्च के नेताओं ने राष्ट्रपति के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। बिशप पाब्लो विर्जिलियो डेविड ने फेसबुक पर लिखा कि वह पूरे फिलीपीन के लिए कैसे राष्ट्रपति हो सकते हैं जब कैथोलिक अनुयायियों के प्रति उनके मन में सम्मान ही नहीं है। फिलीपीन की 10 करोड़ से अधिक की आबादी में करीब 80 प्रतिशत कैथोलिक हैं।       
      

Isha

Advertising