यूरोप में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए फाइजर की बूस्टर डोज को मिली मंजूरी

Tuesday, Oct 05, 2021 - 06:35 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः यूरोप में दवाओं की निगरानी करने वाली संस्था ने 18 साल और इससे ऊपर के सभी लोगों के लिए फाइजर/बायोएनटेक टीके के बूस्टर डोज की मंजूरी दे दी है। इससे लोगों को कोरोना से अधिक सुरक्षा मिल सकेगी। इससे पहले यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने कमजोर इम्यून के लोगों के लिए मॉडर्ना और फाईजर की अतिरिक्त डोज के लिए भी मंजूरी दे दी थी। 

संस्था ने बताया कि फाइजर की यह बूस्टर डोज़ 18 और उससे ऊपर के लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज के 6 महीने बाद लगाई जाएगी।  इसे लगाने का फैसला देशों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया जाएगा। 

संस्था के दवाईयों के जानकारों ने बताया है कि डेटा के अनुसार बूस्टर डोज लगाने के बाद लोगों की एंटीबॉडी में काफी सुधार देखने को मिला है। इन डोज़ को लगवाने के बाद अब तक कोई खास साईड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिले हैं, जो मिले वह भी काफा कम है। इसलिए संस्था ने कमजोर कमजोर इम्यून वाले लोगों के लिए इस बूस्टर डोज को अनुमति दे दी है। 

 

Pardeep

Advertising