नवाज को पार्टी अध्यक्ष बनाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

Sunday, Oct 08, 2017 - 03:18 PM (IST)

इस्लामाबादः अवामी मुस्लिम लीग (AML) के प्रमुख शेख रशीद अहमद ने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोबारा ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (PML-N) का अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। उन्होंने नवजा को पार्टी  अध्यक्ष बनाने को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है।

पाकिस्तान के अखबार 'द नेशन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दाखिल की थी। अहमद का कहना है कि जिस नेता को सुप्रीम कोर्ट पहले ही पार्टी लीडर के पद से हटा चुकी है उसे फिर से पार्टी अध्यक्ष का पद कैसे दिया जा सकता है। 

गौरतलब है कि हाल ही में नवाज को PML-N के नेता डॉ. तारिक फजल चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति से एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष चुना था। बता दें कि इसी साल 28 जुलाई को ‘पनामा पेपर लीक’ मामले में नवाज को सांसद के पद से हटा दिया गया था, जिसकी वजह से उन्हें प्रधानमंत्री पद से साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष  का पद भी छोड़ना पड़ा था।

Advertising