भ्रष्टाचार मामले में पेरू के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

Thursday, Apr 11, 2019 - 02:34 PM (IST)

लीमाः पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो पाबलो कुजिंस्की को भ्रष्टाचार के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी अंदीना ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने पेरू की न्यायिक शाखा से आदेश मिलने के बाद श्री कुजिंस्की को हिरासत में लिया।

निर्माण कार्य करने वाली ब्राजील की बड़ी कंपनी ओडेब्रेच्ट की जांच जारी है जिसके तहत श्री कुजिंस्की को 10 दिनों तक हिरासत में रखा जाएगा। ब्राजीली कंपनी पर सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप हैं। इस मामले में उनके पूर्व सचिव और ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है।

श्री कुजिंस्की ने अपनी गिरफ्तारी को मनमाना करार देते हुए कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ने ट््वीट किया, ‘‘ मैंने सभी जांचों में पूरा सहयोग किया है और न्यायिक प्राधिकरण के प्रत्येक आदेश का पालन किया है। मैं न्याय से कभी नहीं भागा हूं।’’ पूर्व राष्ट्रपति के वकील ने कहा है कि वह उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देंगे।

Tanuja

Advertising