पेरू-ब्राजील सीमा पर भूकंप के झटके

Wednesday, Nov 25, 2015 - 10:22 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेजन घाटी में पेरू एवं ब्राजील के सीमाई इलाके में आज रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने कहा कि इसका केन्द्र पेरू के शहर पुएर्ताे मालडोनाडो से 296 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित था।

शुरुआत में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गयी थी। उसने कहा कि इसका केन्द्र जमीन से 374.3 मील की गहराई में स्थित था तथा इससे प्रभावित इलाका जंगली होने के कारण जान-मान के नुकसान की आशंका कम ही है।

 
Advertising