इमरान के ‘नए पाकिस्तान’ में महंगाई से लोग बेहाल, सेना PM का विकल्प ढूंढने में जुटी

Thursday, Mar 11, 2021 - 12:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ती जा रही है। इमरान खान सरकार पर संकट लगातार बना हुआ है। दरअसल इमरान के नए पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से सरकार की चिंता बढ़ रही है। थिंक-टैंक के लिए राजनीतिक टिप्पणीकार इमाद जफर के मुताबिक इमरान देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में कई कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में बढ़ती मंहगाई को लेकर विपक्ष भी इमरान खान के खिलाफ हमलावर है।

 

बीते शनिवार को इमरान ने नेशनल असेंबली (NA) में विश्वास मत जीता। उनको विश्वास मत का सामना इसलिए करना पड़ा, क्योंकि सीनेट चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार को विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (PDM) के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था। विश्वास मत हासिल करने के बाद भी इमरान की मुश्किल कम नहीं हुई हैं क्योंकि देश में बढ़ती महंगाई और गरीबी ने ‘नए पाकिस्तान’ प्रोजेक्ट की जो तस्वीर सामने रखी है वो सच में भयावह है। राजनीतिक टिप्पणीकार इमाद के मुताबिक हालात ऐसे हो गए हैं कि सेना भी पर्दे के पीछे से देश को नहीं चला पा रही है। ऐसे में सेना भी अब इमरान खान का विकल्प तलाश रही है।

Seema Sharma

Advertising