लोगों को पसंद नहीं आई ‘गाने’ वाली सड़क, प्रशासन ने हटाया

Sunday, Apr 22, 2018 - 01:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नीदरलैंड के गांव जेलसम के पास से गुजरते हाई-वे के एक हिस्से पर ड्राइव करने पर संगीत सुनाई देता था। इसकी वजह विशेष ढंग से सड़क पर बिछाई ‘रम्बल स्ट्रिप्स’ (सड़क पर उभरी हुई पट्टियां) थीं परंतु स्थानीय लोगों को यह अनूठा तरीका जरा भी रास नहीं आया। उनके अनुसार लगातार सुनाई देने वाला यह संगीत बड़ा ही परेशान करने वाला था। संगीत तब पैदा होता जब कार के टायर सड़क पर उभरी पट्टियों पर से गुजरते। आमतौर पर उभरी हुई पट्टियां हाई-वे के किनारों पर बनाई जाती हैं ताकि सड़क के एकदम किनारे वाहन के जाते ही चालक को खतरे का अहसास हो जाए और वह वाहन को नियंत्रित कर ले परंतु जेलसम गांव के करीब इन पट्टियों को इस तरह से डिजाइन किया गया कि सही गति (60 किलोमीटर प्रति घंटा) रखते हुए इन पर से गुजरा जाए तो नीदरलैंड के उत्तरी हिस्से में स्थित फ्रीसलैंड के राष्ट्रगान की धुन सुनाई देती।

फ्रीसलैंड इलाके की अपनी अलग भाषा तथा संस्कृति है। परंतु इस पर इलाके में रहने वाले लोगों को आपत्ति थी। दरअसल, यह धुन बहुत ऊंची आवाज पैदा करती है जो दूर तक सुनाई देती है। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहनों के गुजरने के कारण लगातार ऊंची आवाज वाली धुन सुनने के लिए वे मजबूर थे जो उनके लिए बेहद परेशानी वाली बात बन गई थी। इसकी वजह से वे रात को सो तक नहीं पा रहे थे क्योंकि रात में आवाज और तेज सुनाई देती है। एक स्थानीय निवासी रिया जानसेमा के अनुसार, ‘‘गत शनिवार को हाई-वे गुजर रही टैक्सियां लगातार उन पट्टियों से गुजरीं जिस वजह से हम रात भर सो नहीं सके।’’ स्थानीय लोगों की लगातार मिली शिकायतों के बाद फ्रीसलैंड प्रशासन ने कुछ ही दिनों में इन्हें हटा दिया।

Punjab Kesari

Advertising