पाक के वजीरिस्तान में लोगों ने विस्फोटक से उड़ा दिया चाइनीज कंपनी का मोबाइल टावर

Tuesday, Nov 09, 2021 - 02:16 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में अज्ञात लोगों ने चीन की मोबाइल कंपनी का दूरसंचार टावर विस्फोटकों से उड़ा दिया। घटना पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबायली जिले में हुई।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 5 नवंबर को दर्ज आरएफई/आरएल के हवाले से बताया कि अशांत उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अज्ञात लोगों ने चाइना मोबाइल पाकिस्तान कंपनी के टावर को विस्फोटकों से नष्ट कर दिया ।

 

चाइना मोबाइल पाकिस्तान कंपनी चाइना मोबाइल कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।  बता दें कि इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकी समूह का दबदबा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां इंटरनेट सेवा शुरू करने के तुरंत बाद टावर क्षतिग्रस्त हो गया था।

Tanuja

Advertising