अमेरिका में बिना मास्क के घूम सकते हैं लोग, ट्रम्प बोले- नागरिकों को मिलनी चाहिए आजादी

Saturday, Jul 18, 2020 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने का आदेश नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह देश में मास्क पहनना अनिवार्य बनाने के पक्ष में नहीं हैं। 

 

फोक्स न्यूज से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि लोगों को कुछ आजादी मिलनी चाहिए। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ. एथंथोनी फौसी ने राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। 

 

राष्ट्रपति ने कहा कि यह अति आवश्यक है और हम लोगों को मास्क पहनना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में मास्क का उपयोग करना एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है और इस पर लोगों का अलग-अलग मत है। श्री ट्रम्प गत शनिवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने हुए नजर आए थे। 
 

vasudha

Advertising