पाकिस्तान में iPhone 15 सीरीज की कीमत जानकर उड़े लोगों के होश, यूजर्स बोले- किडनी बेचकर भी नहीं आएगा

Tuesday, Sep 26, 2023 - 06:21 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः iPhone 15 सीरीज की सेल भारत में 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है। सेल के पहले दिन ही दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर के बाहर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। भारत में iPhone 15 सीरीज की शुरुआत 79,900 रुपए से है और ये 1,99,900 रुपए तक जाती है। भारत में iPhone 15 सीरीज दुबई और हांगकांग के मुकाबले महंगी है। यहां से आप नई सीरीज पर 50,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। खैर आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में iPhone 15 सीरीज के प्रो मैक्स यानि टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

पाक में इतनी है iPhone 15 प्रो मैक्स की कीमत 
पाकिस्तान में iPhone 15 Pro Max की कीमत इतनी है कि इसे वहां रहने वाले बेहद कम ही लोग खरीद सकते हैं। दरअसल, एप्पल के 15 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में 7.5 लाख रुपए है। वहीं अगर आप स्टोरेज वेरिएंट को बढ़ाते हैं तो इसकी कीमत 8 से 9 लाख रुपए तक चली जाती है। इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की है। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस प्राइस का जिक्र किया गया है। पाकिस्तान में जिस कीमत पर नई सीरीज मिल रही है इतने में आप भारत में एक Hyundai Exter आराम से खरीद सकते हैं। Exter की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू है। 

पाकिस्तान और इंडिया की करेंसी में है अंतर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में iPhone 15 की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनने लगा है। एक यूजर ने लिखा- यहां तो किडनी बेचकर भी आईफोन नहीं आएगा। पर आपको बता दें कि पाकिस्तान की करेंसी भारतीय मुद्रा से भिन्न है। 1 पाकिस्तानी रुपया, 0.29 भारतीय रुपए के बराबर है। मतलब, पाकिस्तान के 5,99,593 रुपए भारत में 1,72,177 रुपए हैं, जिससे यह साफ है कि भारत और पाकिस्तान में iPhone 15 की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। 

Pardeep

Advertising