तुर्की और यूक्रेन के बीच पासपोर्ट मुक्त यात्रा शुरू

Friday, Jun 02, 2017 - 01:21 PM (IST)

अंकारा: तुर्की और यूक्रेन के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल तुर्की और यूक्रेन के बीच हुए एक नए समझौते के तहत अब दोनों देशों के लोग बिना पासपोर्ट के एक दूसरे के देश में घूमने जा सकते हैं। 


तुर्की के प्रधान मंत्री बिनाली यिलडीरिम और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोडीर ग्रॉसमैन के बीच 14 मार्च को हुए पारस्परिक यात्रा समझौते के तहत अब दोनों देशों के नागरिक 90 दिनों के लिए केवल राष्ट्रीय पहचान पत्र दिखा कर रह सकते हैं। तुर्की में यूक्रेन के राजदूत एंद्री ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को फायदा होगा।  

Advertising