सिंगापुर एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, 222 पैसेंजर्स थे सवार

Monday, Jun 27, 2016 - 11:17 AM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) के मिलान जा रहे एक विमान में आज यहां के चांगी हवाईअड्डे में आपात स्थिति में उतरते समय आग लग गई । प्लेन में 222 पैसेंजर्स और 19 क्रू मेंबर सवार थे । 

जानकारी के अनुसार, Boeing 777-300ER इटली के मिलान जा रहा था । करीब 2 घंटे के अंदर ही पायलट ने विमान के इंजन में तकनीकी खराबी होने की घोषणा की जिसके बाद उड़ान को वापस सिंगापुर की आेर मोड़ा गया । इस विमान में सवार एक यात्री की पत्नी ममता जैन ने बताया कि जब विमान को हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा जा रहा था तब उसके इंजन में विस्फोट हो गया और उसका दाहिना पंख जलने लगा । जब विमान उतर गया तब उसके इंजन में आग लगी थी और धुआं निकल रहा था । सभी लोग विमान में थे और सबने दाहिने पंख को जलते देखा।’’ विमान सुबह करीब सात बजे सिंगापुर में उतरा और आग बुझा दी गई। एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ । दूसरी ओर, एक पैसेंजर ने कहा- हम बच तो गए लेकिन मौत काफी करीब थी । 

 

 

Advertising