गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा पशुपतिनाथ मंदिर, दर्शन के लिए मिलेगा इतना समय

Thursday, Sep 09, 2021 - 04:20 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल में विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर शुक्रवार (10 सिंतबर) से गणेश चतुर्थी पर एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा है। कोरोना के कारण पशुपतिनाथ मंदिर को गत अप्रैल के अंत में दर्शन के लिए बंद कर दिया गया था। पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट(PADT) के कार्यकारी निदेशक डॉ घनश्याम खातीवाड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट को ध्यान में रखते हुए मंदिर को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फिर से खोल दिया जाएगा।

 

चूंकि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए भीड़ होने से रोकने के लिए दोपहर 1 बजे तक ही मंदिर खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क पहनना और संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना अपरिहार्य होगा। मंदिर में एक बार में 25 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

Seema Sharma

Advertising