पश्तूनों ने दुनियाभर में पाक सेना और तालिबान के खिलाफ खोला मोर्चा

Wednesday, Jul 29, 2020 - 02:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पश्तून लोगों पाकिस्तानी सेना और तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया।  पश्तूनों ने अफगानिस्तान और यूरोप के विभिन्न भागों में प्रदर्शन के दौरान डूरंड लाइन की दोनों ओर से हिंसा का विरोध किया।

 

पश्तूनों ने अफगानिस्तान के पकतीता और खोस्त प्रांत में 27 और 28 जुलाई 2 दिनों के प्रदर्शन का आहवान किया था ।  पश्तून पंजाबियों ने तालिबान के खिलाफ आवाज उठाते हुए डूरंड लाइन की दोनों तरफ खाली करने की मांग की। पश्तून तहफूस मूवमेंट (PTM) के सदस्यों ने 27 जुलाई को खोस्ट और चामकाइन प्रांत में विरोध प्रदर्शन किया था।

 

इसके साथ ही PTM ने पाकिस्तान द्वारा पश्तूनों के नरसंहार के खिलाफ यूरोप में भी प्रदर्शनों की एक श्रृंखला का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि पीटीएम के सदस्यों ने जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन क शहरों में और ब्रुसेल्स में ईयू के सामने पाकिस्तान में पीटीएम के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित और हिरासत में लेने के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।

Tanuja

Advertising