पार्सन्स ग्रीन: अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके के बाद की तस्वीरें, लोगों के चेहरे पर दिखा डर

Friday, Sep 15, 2017 - 03:31 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भूमिगत ट्रेन में विस्फोट होने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस पहुंच गया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट में एक चश्मदीद के हवाले से बताया गया है कि पश्चिमी लंदन के पार्सन्स ग्रीन रेलवे स्टेशन पर छह एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां तथा एक हेलीकॉप्टर देखा गया।

रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के बाद कुछ लोगों के चेहरे झुलस गए हैं तथा भगदड़ के कारण कुछ और लोग घायल हुए हैं।

रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला बैठी है जिसके पैर पर बैंडेज लगा है और आसपास पुलिस गश्त कर रही है। एक चश्मदीद ने बताया कि एक महिला को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और उसका पैर को कंबल से ढका हुआ था। लंदन पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि हमें पारसंस ग्रीन ट्यूब स्टेशन की इस घटना के बारे में जानकारी है।

अधिकारी वहां मौजूद हैं। लंदन एंबुलेंस तथा दमकल अधिकारी के अनुसार चिकित्सा सहायक तथा दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Advertising