इजरायल में संसद भंग, अप्रैल में समय पूर्व चुनाव

Monday, Dec 24, 2018 - 10:13 PM (IST)

यरूशलेम: इजरायल में गठबंधन सरकार ने संसद केसेट को सोमवार को भंग करके अगले वर्ष अप्रैल में समय पूर्व चुनाव कराने की घोषणा की। गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं ने कहा कि चुनाव बाद भी गठबंधन जारी रहेगा।

यरुशलेम पोस्ट के मुताबिक गठबंधन मेें शामिल पांचों दलों के प्रमुखों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘बजटीय और राष्ट्रीय जिम्मेदारी से इतर गठबंधन दलों के प्रमुखों ने सर्वसमति से केसेट को भंग करने और चार साल के कार्यकाल के बाद अप्रैल की शुरुआत में चुनाव कराए जाने पर सहमति व्यक्त की।’’ हालांकि चुनाव की तारीखों के बारे में अभतक कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन स्थनीय मीडिया ने बताया कि चुनाव दो या नौ अप्रैल को हो सकता है। 

Pardeep

Advertising