पार्क ग्युन के कार्यालय में होगी छापे की कार्रवाई

Sunday, Dec 25, 2016 - 06:03 PM (IST)

सोल:दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच कर रहे विशेष सरकारी वकील ने आज कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय में छापे के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।


योनहैप न्यूज एजेंसी ने बताया कि जांच दल राष्ट्रपति पार्क ग्युन द्वारा उनकी दोस्त चोई सून-सिल तथा अन्य सहयोगियों पर बड़ी कंपनियों पर अपनी संस्थाओं को दान देने का दबाव बनाने के आरोपों की जांच कर रहा है।हे पर इस काम के लिए ब्लू हाउस में अपने संपर्कों का इस्तेमाल करने का आरोप है।


सरकारी वकील का कहना है कि राष्ट्रपति भवन में छापा उनकी जांच का हिस्सा है हालांकि राष्ट्रपति भवन ने अपने कार्यालय में जांच करने देने से इंकार कर दिया है।गौरतलब है कि जब तक हे राष्ट्रपति हैं, उन्हें गिरफ्तारी से छूट मिली हुई है जबकि उनकी अन्य शक्तियां छीन ली गई हैं। 

Advertising