अमरीका ने पेरिस हमले के मृतकों के सम्मान के लिए झुकाया झंडा

Monday, Nov 16, 2015 - 02:23 PM (IST)

वाशिंगटन: पेरिस में आतंकी हमले के मृतकों के सम्मान में व्हाइट हाउस और देश-विदेश के अन्य सरकारी भवनों पर अमरीकी ध्वज गुरूवार सूर्यास्त तक आधा झुका रहेगा। फ्रांस की राजधानी में आतंकी हमले के दो दिन बाद राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कल यह आदेश दिया। विदेश स्थित सभी अमरीकी दूतावासों और मिशनों में ध्वज झुके रहेंगे।

पेरिस आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में अमरीकी कांग्रेस में ध्वज आधा झुका रहा। प्रतिनिधि सभा के नए स्पीकर पॉल रेयान ने सम्मान और एकजुटता का आह्वान करते हुए ध्वज झुकाने का आदेश दिया। गुरूवार को सूर्यास्त होने तक शोक जारी रहेगा। आम तौर पर अमरीकी नागरिकों के हताहत होने या किसी सांसद के निधन होने पर अमरीकी झंडा को आधा झुकाया जाता है।मसलन, जून में चट्टनोगा, टेनेसी में सेना के एक केंद्र पर बंदूकधारी द्वारा पांच सैनिकों की हत्या के बाद ध्वज को आधा झुकाया गया था।  

Advertising