पैरिस में बनेगा ऐसा पार्क, जहां घूम सकेंगे ''न्यूड''

Tuesday, Sep 27, 2016 - 12:56 PM (IST)

पैरिस: फ्रांस के शहर पैरिस में नग्न घूमने वालों (न्यूडिस्ट) के लिए एक प्लान प्रस्तावित किया गया है। इस प्लान के तहत नग्न घूमने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक पार्क बनाया जाएगा। पैरिस सिटी काऊंसिल के साथ एक बैठक के दौरान ग्रीन पार्टी ऑफ पैरिस ने इस प्रस्ताव की घोषणा की। हालांकि, न्यूडिस्ट हैंगआऊट के लिए बनाए जाने वाले इस पार्क की जगह की अभी पुष्टि नहीं की गई है। मगर कुछ न्यूडिस्ट ने अपने विचारों को सांझा किया है। 

जैक्स फ्रिमोंट ने रखा प्रस्ताव
एसोसिएशन फॉर द प्रोमोशन ऑफ नैचुरिज्म इन लिबर्टी के वाइस प्रैसीडैंट जैक्स फ्रिमोंट ने शहर के पूर्व में बोइस डे विनसेन्स में डाउमेनील झील में ऐसा क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव रखा है। यह वही झील है जिसे सरकार 2019 तक एक सार्वजनिक स्विमिंग क्षेत्र में बदलने की योजना बना रही है।

न्यूडिटिस्ट पर 15,000 यूरो जुर्माना
शहर में मौजूदा शहर में न्यूडिस्ट समूहों ने न्यडिस्ट सुविधाओं पर भीड़ के दबाव की शिकायत की है। उदाहरण के लिए, रोजर ली-गाल स्विमिंग पूल में सोमवार, मंगलवार और बुधवार की शाम को न्यूडिटी की अनुमति होती है, लेकिन सदस्यों की शिकायत है कि वहां काफी भीड़ होती है। पेरिस के न्यडिस्ट एसोसिएशन के एक सदस्य डेनिस पोरक्वेट ने बताया कि बुधवार की रात को वहां 150 लोग मौजूद थे। फ्रांसीसी कानून के अनुसार, न्यूडिटिस्ट पर 15,000 यूरो का जुर्माना या एक साल जेल में की सजा हो सकती है।

Advertising