पेरिस ने ''जलवायु आपातकाल'' की घोषणा की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 09:32 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस के अन्य शहरों और संसद के बाद पेरिस ने भी मंगलवार को जलवायु आपातकाल की घोषणा कर दी। पेरिस में ही 2015 में जलवायु परिवर्तन को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ था। पर्यावरण की प्रभारी उपमहापौर सीलिया ब्लॉएल ने कहा, "पेरिस ने भी अन्य शहरों की तरह जलवायु आपातकाल की घोषणा कर दी है।" उन्होंने 2015 के समझौते के उद्देश्यों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। 

घोषणा में यह भी कहा गया है कि पेरिस में एक "जलवायु अकादमी" बनाई जाएगी, जिसका मकसद इस मुद्दे पर युवाओं और जनता को बेहतर शिक्षा देना है। ब्रिटेन की संसद दुनिया की पहली संसद है जिसने जलवायु आपातकाल की घोषणा की। उसने एक मई को एक प्रस्ताव पारित कर यह घोषणा की थी। आयरलैंड की संसद ने यही प्रस्ताव 10 मई को पारित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News