पराग्वे संसद ने डेंगू के कारण आपातकाल को दी मंजूरी

Tuesday, Feb 18, 2020 - 11:48 AM (IST)

ब्यूनस आयर्स: पराग्वे की संसद ने डेंगू के कारण देश में आपातकाल लगाने को मंजूरी दे दी है। चेंबर ने कहा,‘‘इस विशेष सत्र में पराग्वे में डेंगू के कारण आपातकाल लगाने को संसद ने अपनी मंजूरी दे दी है।''

 

इससे पहले भी देश के सीनेट ने इससे जुड़ा एक फैसला लिया था। यह फैसला 90 दिनों तक लागू रहेगा और इस दौरान इस बीमारी से लड़ने के लिए बजट के अलावा भी फंड जुटाए जा सकेंगे। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस साल अब तक 4255 डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है और 85290 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है।

Tanuja

Advertising