पनामागेट मामला : JIT की रिपोर्ट से जल्द तय होगा शरीफ की किस्मत का फैसला

Friday, Jul 07, 2017 - 05:06 PM (IST)

इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किस्मत का फैसला जल्द होने वाला है। दरअसल संयुक्त जांच दल(जेआइटी) की ओर से शरीफ परिवार द्वारा कथित मनी लांड्रिंग मामले पर अंतिम रिपोर्ट 10 जुलाई को आएगी। 


जेआइटी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कोर्ट में हुए विभिन्न सुनवाई की कानूनी विशेषज्ञों द्वारा जांच कराई जाएगी। जस्टिस आसिफ सईद खोसा, जस्टिस गुलजार अहमद, जस्टिस एजाज अफजल खान, जस्टिस अजमत सईद शेख और जस्टिस इजाजुल अहसन वाली सुप्रीम कोर्ट के बेंच ने जेआइटी को जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इसके अनुसार, ‘जेआइटी को अपनी जांच पूरी करेगी और इसके 6 दिनों के भीतर बेंच के पास रिपोर्ट सबमिट करेगी।‘ 


गौरतलब है कि कोर्ट ने 20 अप्रैल को इस मामले में जांच के लिए जेआइटी का गठन किया था। संभवत: सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बचाव का मौका दिया जाएगा।10 जुलाई के बाद शरीफ खुद का बचाव सुप्रीम कोर्ट में करेंगे या नहीं इसपर विवाद है।
 

Advertising